गंदगी साफ करने से मना करने पर की मारपीट

छौड़ाही : थाना क्षेत्र के उर्दू मिडिल स्कूल, हुलासी टोल, अमारी में मजदूरवाला काम करने से मना करने पर हेडमास्टर ने छठी कक्षा के एक छात्र की बेरहमी से पिटायी करके अधमरा कर दिया. छात्र को बचाने गये उसे दो साथियों को भी हेडमास्टर व शिक्षकों ने पिटाई कर जख्मी कर दिया, जिससे विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गयी.
Source: Begusarai News