गया में तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड पूर्णिया-कटिहार में छाये बादल

पटना व भागलपुर में हीट वेव की मार हुई कम, पर ऊमस बढ़ी
पटना/भागलपुर : पूरे प्रदेश में तपिश व गरम हवा की मार जारी है. रविवार को भी गया सबसे ज्यादा गरम जिला रहा, वहीं पूर्णिया में सबसे कम तापमान रेकॉर्ड किया गया. गया में सूरज की तपिश और तीखी हो गयी है.
Source: Bhagalpur News