गया-हावड़ा एक्स पर पथराव, चालक जख्मी

भागलपुर: गया-हावड़ा एक्सप्रेस में मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे मुरारपुर स्टेशन के पास पत्थरबाजी में ट्रेन के सहायक चालक मनोज कुमार घायल हो गये. पत्थरबाजी शरारती बच्चे कर रहे थे. चालक के चेहरे पर शीशा का टूकड़ा लगाने से खून निकल आया था. उनके दांये हाथ में भी चोट आयी. प्राथमिक उपचार रेलवे अस्पताल में कराया गया है.
Source: Bhagalpur News