गरमी ने तोड़ा दस वर्षो का रिकार्ड, पारा 45 डिग्री पार और पांच दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

जमुई: भीषण गरमी व लू की मार से आम जीवन जहां अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह नौ बजे के बाद सड़कों पर लोगों की आवाजाही काफी कम हो गयी है. लू के भीषण मार से जहां लोग परेशान हैं वहीं पशु-पक्षी भी करने लगे हैं. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले पांच दिनों तक लोगों को गरमी से कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है. तापमान में अनवरत बढ़ोतरी ने लोगों का जीना हराम कर दिया है. व्यवसायियों की मानें तो लोगों की कम आवाजाही की वजह से बाजार पर भी असर पड़ रहा है. इस तपती गरमी में लोग सड़क किनारे लगे शीतल पेय पदार्थ के स्थायी व अस्थायी दुकानों पर खड़े होकर अपनी प्यास बुझाते नजर आते हैं.
Source: Jamui News