सोनो (जमुई): कहा जाता है किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए अच्छी सड़क बेहद जरूरी होता है. सूबे की वर्तमान सरकार द्वारा इस दिशा में काम किये जाने को लेकर खूब पीठ थपथपायी जाती है. परंतु सोनो प्रखंड मुख्यालय में सच्चाई कुछ और है. मुख्य सड़कें तो बनी परंतु कस्बे व गांव के भीतर की सड़कें आज भी जजर्र है.
Source: Jamui News
