गिद्धेश्वर जंगल में बाइक चालक से लूटपाट

खैरा (जमुई): थाना क्षेत्र के खैरा-गरही मुख्य मार्ग पर गिद्धेश्वर जंगल के समीप हथियार से लैस अपराधियों ने शनिवार दोपहर एक मोटरसाइकिल चालक से लूटपाट किया. लूट के शिकार थाना क्षेत्र के भिमाइन पंचायत के चौकीटाड़ निवासी मो शमशीर रजा ने थाना को सूचना देते हुए बताया कि गोपालपुर स्टेट बैंक से पांच हजार रुपया निकाल कर वापस मोटरसाइकिल से अपना घर जा रहा था. तभी गिद्धेश्वर जंगल के समीप पहुंचते ही वहां पहले से मौजूद पांच-छ: युवकों ने जबरन मुङो रोक कर मेरे पास रहे रुपया, मोबाइल ले लिया.
Source: Jamui News