भागलपुर: बरारी के टीएनबी लॉ कॉलेज गली से गुरुवार की रात को अपहृत किसान और बांका डीएसपी शशि शंकर के रिश्तेदार किशोरी प्रसाद यादव (40) की मधुपुर (देवघर) में हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने साक्ष्य छुपाने की नीयत से किशोरी यादव का चेहरा पत्थर से कुचल दिया था. मधुपुर-गिरिडीह मुख्य पथ के नेमुआडीह जंगल में सड़क किनारे किशोरी की हत्या कर अपराधियों ने लाश को फेंक दिया था.
Source: Bhagalpur News
