रजौन थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव में सोमवार देर रात अपराधियों ने एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी. अपराधियों ने उसका स्तन तक काट डाला व आंख भी निकाल लिया. पुलिस ने उक्त महिला के शव को रजौन के नावादा बाजार के शकहारा बांध से बरामद किया. शव को कब्जे मेंलेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
नवादा-महगामा मार्ग किया जाम : मृतका रजौन थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव की रहनेवाली थी.
Source: Banka News
