गैंग रेप के आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास

भागलपुर: कहलगांव की महिला का कैंप जेल के गेट से अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने और उसका अश्लील एमएमएस बनाने के मामले में गिरफ्तार आरोपी विकास कुमार उर्फ मुंगेरी लाल ने शनिवार को कोतवाली थाने के हाजत में आत्महत्या का प्रयास किया. विकास ने हाजत के शौचालय में रखा पुराना साबुन खा लिया. इससे उसे काफी उल्टियां होने लगी. जबकि हाजत में विकास के दो अन्य साथी पप्पू सोनार व रोहित साह भी बंद थे. दोनों की मौजूदगी में विकास ने जहरीला साबुन खा लिया.
Source: Bhagalpur News