गोकुला में संजय तो डहुआ में मेराज बने पैक्स अध्यक्ष

बौंसी: प्रखंड के दो पंचायत गोकुला एवं डहुआ में हुए पैक्स चुनाव की गिनती शनिवार को पूरी कर ली गयी. गोकुला पंचायत के बंधुवाकुरावा निवासी संजय यादव ने दूसरी बार पैक्स अध्यक्ष में जीत हासिल कर ली है. उन्हें सर्वाधिक 723 मत प्राप्त हुये है. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जय प्रकाश वैद्य को मात्र 49 मतों से ही संतोष करना पड़ा.
Source: Banka News