जमुई : जमुई-नवादा के सीमावर्ती इलाकों में आतंक का पर्याय बन चुके हार्डकोर सुरंग यादव की हत्या ग्रामीणों ने कर दी. दर्जनों नक्सली कांडों में संलिप्त रहने को लेकर सरकार सुरंग पर 50 हजार को इनाम घोषित कर चुकी थी. जमुई और नवादा के सीमावर्ती इलाके में ग्रामीणों ने पीट-पीट कर सुरंग की हत्या कर दी. बताया जा रहा था कि वह किसी ग्रामीण महिला के साथ गलत आचरण कर रहा था.
Source: Jamui News
