ग्रामीणों ने मनचले को पीटा, काटे सिर के बाल

स्कूल जा रही छात्र के साथ छेड़खानी की सजा
सिमरी बख्तियारपुर/नगर. अनुमंडल मुख्यालय के चकभारो स्थित विनय प्रभा बालिका हाइस्कूल की छात्र के साथ छेड़खानी कर रहे मनचले की ग्रामीणों ने जम कर पिटाई की तथा युवक चंदन पासवान के सिर का आधा बाल काट दिया. पुलिस ने आरोपित चंदन पासवान को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य साइकिल छोड़ फरार हो गया.
Source: Begusarai News