भागलपुर: नगर निगम होल्डिंग टैक्स की चोरी रोकने की योजना बनायी है, जो पूरी तरह से तैयार है. निगम सभी घरों में होल्डिंग नंबर का प्लेट लगायेगा. यह काम हैदराबाद की कंपनी को दिया गया है. कंपनी ने निगम के सभी वाडरे का सेटेलाइट सर्वे कर अब प्रत्येक वार्ड के हर घर का सर्वे कर रही है. सर्वे का आधा काम पूरा हो गया है.
Source: Bhagalpur News
