घर का छप्पर उड़ा, जलजमाव

बांका: सोमवार को तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई. तेज हवा के कारण जयपुर के कटियारी पंचायत के कोआवरण गांव में एक घर का छप्पर उड़ गया. उधर, बारिश ने शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है. सड़क किनारे नाले से निकाली गयी गंदगी फिर से उसी नाले में समाहित हो गयी. शहर के विजयनगर चौक व शिवाजी चौक, डोकानिया मार्केट के करीब अलीगंज रोड में हल्की बारिश से सड़क पर नाले का पानी जमा हो गया.
Source: Banka News