घर में आग लगने से एक लाख का नुकसान

सोनो. थाना क्षेत्र के बलथर पंचायत अंतर्गत भीठरा गांव में बीती रात्रि भागो यादव नामक व्यक्ति के घर में लगी आग से एक लाख रुपये से भी अधिक मूल्य की संपत्ति जल गयी. बुधवार की रात्रि आठ बजे लोगों ने भागो यादव के खपरैल मकान से आग की लपटें उठते देख शोर करने लगे. इसके गृह स्वामी सहित तमाम परिवार के सदस्य सुरक्षित घर से बाहर निकले.
Source: Jamui News