घर से उठा हत्यारोपी को काट डाला

बदले की कार्रवाई : गोराडीह के सोनूडीह व खरामा गांव के बीच हरवाहा बहियार में मिला शव
गोराडीह : थाना क्षेत्र के सोनूडीह व खरामा गांव के बीच हरवाहा बहियार के समीप गुरुवार की देर रात एक युवक की गंड़ासे हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया गया. शुक्रवार की सुबह उसकी लाश देख इलाके में सनसनी फैल गयी.
Source: Bhagalpur News