सरस्वती पूजा व मेला के अवसर पर घोघा बाजार में होने वाली तीन दिवसीय दंगल के पहले दिन यूपी के मुलायम पहलवान का दबदबा रहा। मुलायम पहलवान शुरू से अंत तक मैदान में डटे रहे। कई पहलवानों को धूल चटाने हुए हुए पहले दिन की पहली पाली के विजेता में अपना नाम दर्ज कर लिया। तीन दिवसीय दंगल के पहले दिन 17 जोड़ी पहलवानों ने दांव आजमाया। मेला कमेटी के ब्रह्मेंद्र नारायण व नीरज दूबे ने बताया की फाइनल कुश्ती रविवार को होगी।
