घोषणा के बाद भी नहीं शुरू हो पायी है विद्यालयों में इंटर की पढ़ाई

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से प्रत्येक वर्ष सभी प्रखंडों में करोड़ों खर्च कर विद्यालयों में तरह-तरह की व्यवस्था की जा रही है. इसके अंर्तगत विद्यालयों की उच्च श्रेणी में अपग्रेड करना, अच्छी शिक्षा के लिए संसाधनों की व्यवस्था, शिक्षकों का नियोजन, भवन का निर्माण, शिक्षा के लिए कंप्यूटर आदि की व्यवस्था की जा रही है.

इन सभी सुविधाओं के बाद भी गढ़पुरा प्रखंड अंर्तगत पांच उच्च विद्यालयों को +2 का दर्जा मिलने के सात साल बाद भी एकमात्र प्रोजेक्ट बालिका +2 उच्च विद्यालय को छोड़ कर इंटर की पढ़ाई अब तक शुरू नहीं हो पायी है. प्रत्येक वर्ष प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ों छात्र-छात्राएं 10 वीं पास कर उच्च शिक्षा का सपना देखते हैं. लेकिन गांवों से दूर शहर तक पहुंच कर उच्च शिक्षा ग्रहण करने में लड़के तो किसी प्रकार रह कर शिक्षा ग्रहण कर लेते हैं पर छात्राएं बहुत कम घर से बाहर रह कर शिक्षा ग्रहण कर पाती है.
Source: Begusarai News