Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नवगछिया: समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के धरबाड़ी निवासी रामसगुन झा के पुत्र विनीत कुमार झा को हत्यारों ने पूरी प्लानिंग के साथ नवगछिया लाया और उसकी हत्या कर दी. नवगछिया पुलिस ने जहां से विनीत के शव को बरामद किया है, ग्रामीणों का कहना है कि उसी स्थान पर विनीत की अपराधियों ने हत्या की है. वहां विनीत के छटपटाने से घास फूस पूरी तरह मसला था. पुलिस सूत्रों की माने तो विनीत की हत्या के समय चार से पांच हत्यारे साथ थे.
Source: Bhagalpur News