ओवरलोड बालू लदे वाहन को गया था रोकने
रजौन : शुक्रवार की देर शाम कोतवाली-गोराडीह मार्ग पर कोतवाली के पास बने चेक पोस्ट पर एक बालू लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ने पुलिस जवान को कुचल दिया. इससे पुलिस जवान की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक पुलिस जवान रमेश कुमार मधुवनी का रहने वाला था
Source: Banka News
