चिंतनीय: मंदिर में सुरक्षा नहीं, अष्टधातु की मूर्ति की चोरी

बांका: थाना क्षेत्र के बैसा गांव स्थित राधा कृष्ण गौरी शंकर ठाकुरबाड़ी से सोमवार की रात चोरों ने कृष्ण की मूर्ति चोरी कर ली. इसकी जानकारी तब हुई, जब ठाकुरबाड़ी की सफाई करने ग्रामीण पहुंचे. बताया जा रहा है कि मूर्ति लगभग सौ वर्ष पूर्व स्व जानकी चौबे पति स्व कंचन चौबे द्वारा स्थापित की गयी थी. मूर्ति अष्टधातू की थी, जो लाखों रुपये की है.
Source: Banka News