चिकित्सक का काम नर्स व ममता के जिम्मे

भागलपुर: सदर अस्पताल में चिकित्सक का काम नर्स व ममता ही करती हैं. जहां चिकित्सक के हस्ताक्षर की जरूरत होती है, सिर्फ वहीं चिकित्सक काम करते हैं. इसी वजह से अस्पताल में बच्च बदलने का आरोप नर्सो पर लगा है. शनिवार की रात अस्पताल में डॉ एके मंडल की ड्यूटी थी, पर प्रसव के दौरान वे अस्पताल में नहीं थे. ह
Source: Bhagalpur News