10 अप्रैल से शिक्षकों की हड़ताल के कारण स्कूलों में पठन-पाठन ठप होने पर छात्रों का सब्र का बांध टूट गया. नतीजा हुआ कि उन्होंने विरोध में एसएच 55 को घंटों जाम कर दिया, जिससे सड़क पर घंटों वाहनों का आवागमन ठप हो गया. इस कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. छात्रों ने बताया कि विद्यालय में कई दिनों से पढ़ाई नहीं हो रही है. वे विद्यालय तो आते हैं, लेकिन पढ़ाई नहीं होने के चलते निराश होकर लौट जाते हैं.
Source: Begusarai News
