छात्र संगठनों व शिक्षक समुदाय के बीच शीतयुद्ध

भागलपुर: प्रमोटेड छात्रों को पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल होने देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शुरू हुआ आंदोलन अब छात्र संगठनों व शिक्षक समुदाय के बीच शीतयुद्ध का रूप ले चुका है. विश्वविद्यालय में छात्र हित में ही बुलायी गयी सीनेट की बैठक में कुरसी उछाले जाने की घटना के बाद से ही तमाम शिक्षक व विवि कर्मी इसका विरोध कर रहे हैं. लालबाग विकास परिषद ने घटना की निंदा करते हुए जिला प्रशासन से विवि परिसर को असामाजिक तत्वों से मुक्त रखने की गुहार लगायी है. सोमवार को शिक्षक घटना के विरोध में मार्च भी निकाल रहे हैं.
Source: Bhagalpur News