भागलपुर: मोटरयान अधिनियम में एक माह की सजा सुनाये जाने के बाद अदालत से जारी स्थायी गैर जमानतीय वारंट मंगलवार को भी कोतवाली थाना में नहीं मिला. कोतवाली में सोमवार रात से वारंट की जारी खोज मंगलवार रात तक जारी थी. सोमवार शाम एसएसपी विवेक कुमार भी कोतवाली पहुंचे. उन्होंने कोतवाली में इस संबंध में पूछताछ की.
Source: Bhagalpur News
