जंगली हाथी ने चार को कुचला

भागलपुर: जंगली हाथी ने शनिवार सुबह सबौर और जीरोमाइल इलाके में चार लोगों को पटक कर मार डाला. झुंड से अलग रहने वाला यह हाथी शहर के अंतिम छोर जीरोमाइल के झुरखुरिया, फतेहपुर और वंशीटीकर तक पहुंंच गया था. इस दौरान हाथी ने दो लोगों को जख्मी भी कर दिया. इनमें से एक का इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है.
Source: Bhagalpur News