जमीनी हकीकत देख हैरान हुए बीडीओ, मिले कई घपले

बुधवार को नाथ नगर ब्लॉक के विश्नरामपुर गांव में जांच करने पहुंचे बीडीओ नाथनगर उपेंद्र दास जब जमीनी हकीकत से रूबरू हुए, तो हैरान रह गये. मुआयना के बाद ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए बीडीओ ने कहा कि वो कागजात की जांच करेंगे और कार्रवाई होगी.
पूरी पुलिया ही मिली गायब
Source: Bhagalpur News