जमीन के लिए बेटों ने मां, पिता व बहनोई की कर दी हत्या

बेलहर (बांका) : महज 23 कट्ठे जमीन के लिए कलयुगी बेटों ने धारदार हथियार से अपने पिता, मां व बहनोई की हत्या कर दी, जबकि घटना में बहन व भांजी गंभीर रूप से घायल हैं. घटना शनिवार रात थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियातरी गांव में घटी.
Source: Banka News