नीमाचांदपुरा : जिले में गरीबों को घर बसाने के लिए जमीन खरीदने में 76 करोड़, 39 लाख रुपये खर्च होंगे. गरीबों व महादिलतों के उत्थान के लिए सरकार कृतसंकल्पित हैं. उक्त बातें जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने मंगलवार को सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के प्रांगण में आयोजित बासगीत परचा वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. जिलाधिकारी ने कहा कि बनद्वार में 212 महादलित परिवारों के लिए पट्टा तैयार किया गया है.
Source: Begusarai News
