जमुई के पूर्व विधायक हीरा जी का निधन, जिला शोक स्तब्ध

जमुई : जमुई के पूर्व विधायक व क्षेत्र के लोकप्रिय नेता सुशील कुमार सिंह उर्फ हीरा जी का आज निधन हो गया. उनके निधन से पूरा जिला शोक स्तब्ध है. उनका हीरा जी नाम ही इलाके में लोकप्रिय था और हर किसी की जुबान पर रहता था.
Source: Jamui News