जमुई : माओवादियों ने छात्र का किया अपहरण, दी स्कूल पर हमले की धमकी

राज्य के सर्वाधिक प्रतिष्‍ठित सिमुलतल्ला रेजिडेंट विधालय के एक छात्र का माओवादियों ने कल रात अपहरण कर लिया था जिसे आज सुबह छोड़ दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र के शरीर पर ब्लेड के कई निशान पाये गये हैं. माओवादियों ने धमकी दी है कि आज 12 बजे तक स्कूल खाली कर दें नहीं तो स्कूल पर हमला करके उसे छतिग्रस्त कर दिया जायेगा.
Source: Jamui News