जमुई : जिले में अपहरण की घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है. आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में बीते तीन माह में अपराधियों ने तेरह लोगों का अपहरण कर लाखों रुपये वसूली किया है. जिसमें नौ जनवरी को ग्रामीण बैंक बोड़वा के शाखा प्रबंधक व कैशियर व दो फरवरी को झाझा के ही रजला केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक सहित एक अधिकारी को बैंक से वापस घर जाने के क्रम में रास्ते से अगवा कर लिया था.
Source: Jamui News
