भागलपुर: शहर में एक तरफ गैस की किल्लत चल रही है, वहीं दूसरी ओर बिना जरूरत के एजेंसी में गैस का नंबर लगा देने से बैक लॉग भी बढ़ता जा रहा है. स्थिति यह है कि ग्राहकों को समय पर गैस ही नहीं मिल रही है और जिनके घर वेंडर गैस लेकर पहुंच रहे हैं, वे वापस लौट रहे हैं. वेंडरों का कहना है कि अधिकतर घरों में जाने पर कहा जाता है क अभी सिलिंडर खाली नहीं है. नतीजतन हमलोग गैस लेकर वापस एजेंसी में जमा कर देते हैं.
Source: Bhagalpur News
