जल जमाव से त्रस्त हैं वार्ड नंबर 24 के लोग

जमुई: नगर परिषद क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार के समीप स्थित वार्ड नंबर 24 के 50 से अधिक घरों के लोग जल जमाव की समस्या से त्रस्त है. मुहल्ले में परेशानी का आलम यह है कि लोगों के घरों से निकलने वाले समुचित बहाव नहीं होने के कारण घरों के आगे में नाले के गंदा पानी जमा हुआ है.कुछ जगहों पर तो नाले का गंदा पानी सड़कों पर खुलेआम बहता रहता है. जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी सामना करना पड़ता है.
Source: Jamui News