भागलपुर: जमीन विवाद के एक मामले में जांच में वेराइटी चौक पहुंची कोतवाली पुलिस को शनिवार को भारी विरोध ङोलना पड़ा. थाने के एएसआइ दया प्रसाद के साथ निर्माणकर्ता की नोक-झोंक हो गयी, जबकि उनके साथ आये पुलिस के जवानों से राइफल तक छीनने का प्रयास किया गया. यहीं नहीं, पुलिस हिरासत में लिये गये मजदूरों को भी निर्माणकर्ता थाने की जीप से छुड़ा कर ले गये.
Source: Bhagalpur News
