बांका: बांका की बिजली स्थिति खराब है. गुरुवार की देर रात दो बजे 440 वोल्ट का तार टूट कर दूसरे तार से सट गया. इससे पुरानी बस स्टैंड मुहल्ले के दो दर्जन से अधिक लोगों का बिजली उपकरण व वायरिंग जल गया. उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली विभाग की इस लापरवाही का खामियाजा हमलोगों को भुगतना पड़ रहा है. एक घर में कम से कम 15,000 रुपये का तार बदलना पड़ रहा है. मालूम हो कि पिछले दिनों करहरिया मुहल्ले के चांदसी मंडल की 12 वर्षीय पुत्री बांका टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के पास 440 वोल्ट के टूटे हुए तार की चपेट में आ गयी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी.
Source: Banka News
