जिले में 662 करोड़ के निवेश की तैयारी

आरके नीरद
भागलपुर : जिले में करीब 662 करोड़ की लागत से मक्का आधारित दस उद्योग लगाने की तैयारी चल रही है. इनमें से तीन कॉर्न ऑयल, मक्के से स्टार्च, ग्लूकोज, लिक्विड ग्लूकोज उत्पादन तथा कॉर्न बेस्ड अल्कोहल एकचारी में प्रस्तावित हैं,
Source: Bhagalpur News