जेएलएनएमसीएच में हड़ताल व्यवस्था धड़ाम

भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले दो दिनों से नियमित करने की मांग को लेकर अनुबंध पर कार्यरत नर्स हड़ताल हैं. वहीं दूसरी ओर शनिवार से सफाई कर्मी व ट्रॉली मैन भी मजदूरी बढ़ाने व पीएफ की राशि को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं. इससे अस्पताल की पूरी व्यवस्था ठप पड़ गयी है. वार्डो में चारों ओर गंदगी फैली हुई है. ट्रॉली मैन के नहीं रहने पर परिजन ही किसी तरह मरीजों को वार्ड तक ले जा रहे हैं. पिछले तीन दिनों से इमरजेंसी गेट पर शाम छह बजे तक एक शव रखा हुआ था. दरुगध से वहां पर खड़े रहना तक मुश्किल हो रहा था.
Source: Bhagalpur News