जेएलएनएमसीएच: रोजाना भरती हो रहे मरीज, निजी अस्पतालों में भी चल रहा इलाज

भागलपुर : मौसम में अचानक हो रहे परिवर्तन खासकर रात में ठंड व दिन में ऊमस भरी गरमी के कारण डायरिया के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. इन दिनाें जेएलएनएमसीएच में रोजाना चार से पांच डायरिया मरीज भरती हो रहे हैं. अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ केके सिन्हा ने बताया कि डायरिया के लक्षण होने पर मरीज को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचें. डायरिया का शत-प्रतिशत इलाज संभव है. शुक्रवार को भी नाथनगर के कजरैली स्थित नर्सिंग होम डायरिया के दाे मरीज भरती हुए.
Source: Bhagalpur News