भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है. असरगंज में गोली लगने से घायल श्रवण उर्फ गुलशन यादव को शनिवार देर रात इलाज के लिए परिजनों ने अस्पताल लाया. गोली गुलशन के कान के पीछे लगी थी, पर मौके पर तैनात चिकित्सक ने इलाज सिर में चोट लगने का किया. इसी दौरान गुलशन की मौत हो गयी.
Source: Bhagalpur News
