टीएमबीयू: दो माह से लटका है चोरी का मामला

भागलपुर: परीक्षा शुरू होने से पहले उत्तरपुस्तिका में उत्तर लिख कर तैयार करने और परीक्षा शुरू होने के बाद मिली कॉपी के अंदर के पóो हटा कर बाहर की कॉपी संलग्न करने को छोटे अपराध की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए यह मामूली घटना है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घटना को बीते दो माह हो गये, लेकिन इसे अनफेयरमिंस कमेटी में नहीं रखा जा सका है.
Source: Bhagalpur News