टीबी वार्ड से तीन मरीज गायब

भागलपुर: जेएलएनएमसीएच के टीबी वार्ड से टीबी के तीन मरीज गायब हो गये हैं. ये मरीज न घर गये है और नहीं अस्पताल में है. सोमवार को परिजन तीनों मरीजों की तलाश में जेएलएनएमसीएच पहुंचे और बरारी पुलिस को मामले की जानकारी दी. तीनों मरीज आपस में रिश्तेदार है और उनके एक साथ अपहरण की आशंका जतायी जा रही है.
Source: Bhagalpur News