टैब नहीं मिलने पर महिला पार्षदों ने उछाली कुरसियां

26 महिला पार्षदों को नहीं मिला है टैब
भागलपुर : नगर निगम परिसर में सोमवार को बैठक में महिला पार्षद आक्रोशित हो गयीं. टैब व लैपटॉप अभी तक नहीं मिलने से महिला पार्षद पहले से ही नाराज थीं. नगर आयुक्त व डिप्टी मेयर के साथ बैठक के बाद एक महिला पार्षद ने कुछ कमेंट कर दिया. इस पर नगर आयुक्त के बैठक से उठ कर चले जाने के बाद महिला पार्षदों ने कुरसियों को जमीन पर पटक दिया.
Source: Bhagalpur News