भागलपुर: हाइटेक नहीं हो पा रहे हैं निगम के पार्षद व कर्मी. महीने भर बाद भी 27 पुरुष पार्षदों और निगम के 15 कार्यालय प्रधानों में से सबने टैब का प्रयोग शुरू किया है. लेकिन अभी भी अधिकतर सीख ही रहे हैं या फिर उनके बच्चे उन्हें सिखा रहे हैं. कुछ पार्षदों के बच्चे तो टैब से गेम का आनंद लेते हैं.
Source: Bhagalpur News
