बढ़ते लोड के कारण ही हर पांच मिनट में कट रही बिजली
भागलपुर : शहर में तकरीबन दो लाख होल्डिंग टैक्स देनेवाले हैं. लेकिन बिजली कनेक्शन करीब एक लाख ही है. शहर में कई जगहों पर टोका लगा कर बिजली चोरी की जाती है. नतीजा, बढ़ते लोड के कारण हर पांच मिनट में बिजली कट रही है. निर्बाध आपूर्ति संभव नहीं हो रहा है. बिजली संकट बरकरार है.
Source: Bhagalpur News
