टोला सेवकों का धरना- प्रदर्शन 23 से

जमुई: टोला सेवक संघ के सदस्यों की जिला स्तरीय बैठक स्थानीय जिला परिषद कार्यालय के परिसर में प्रदेश सहायक सचिव नीतेश्वर आजाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित टोला सेवकों को संबोधित करते हुए श्री आजाद ने कहा कि वर्ष 2008 में राज्य सरकार द्वारा महादलित आयोग के निर्देश पर पूरे राज्य में महादलित समुदाय के विद्यालय से वंचित छह से चौदह आयु वर्ष के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देने के साथ-साथ विद्यालय से जोड़ने के लिए टोला सेवक का चयन किया गया था.
Source: Jamui News