बांका: क्षेत्र के महादलित टोले के छोटे बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने व उन्हें शिक्षा देने के लिए सरकार के आदेश पर दिसंबर 2012 में टोला सेवकों की नियुक्ति की गयी थी. जिले में इस कार्य के लिए 754 टोला सेवकों की बहाली की गयी. इनका काम था महादलित टोला के छोटे बच्चे जो स्कूल की राह नहीं पकड़े हैं.
Source: Banka News
