बांका : बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र स्थित कैथा गांव के पास आज सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में करीब सात कांवरियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि पांच कांवरियां बुरी तरह से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं. उधर, घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने विरोध करते हुए सड़क यातायात को पूरी तरह से ठप कर दिया.
Source: Banka News
