लाखो : लाखो ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 स्थित गंगा डेयरी के समीप ट्रक की ठोकर से बाइक के जा रहे खगड़िया जिले के गंगौर ओपी क्षेत्र के जलकौड़ा निवासी शिक्षक 45 वर्षीय मो असफहानी उर्फ अकलू की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त शिक्षक अपने साढू के साथ बाइक से पपरौर जा रहे थे.
Source: Begusarai News
