ट्रक ने महिला को कुचला, मौत

भागलपुर: तेज गति से जा रहे बालू लदे ट्रक (बीआर11 एस 6100) ने मंगलवार की रात करीब 11.15 बजे क्राइस चर्च डायोसेसन स्कूल के सामने एक महिला को कुचल दिया. दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. महिला को कुचलने के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर घटनास्थल से सौ मीटर दूर प्रधान डाकघर के सामने यूटीआइ म्यूचुअल फंड फाइनेंसियल सेंटर की बिल्डिंग से जा टकराया.
Source: Bhagalpur News